दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

OMG-2 के पोस्टर पर पोती कालिख, अक्षय कुमार के मुंह पर थूकने वाले को 10 लाख इनाम देने का ऐलान - अक्षय कुमार का विरोध

अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) की फिल्म OMG-2 रिलीज के पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म रिलीज के विरोध में महाकाल मंदिर के पुजारियों के बाद आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष ने पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 5:53 PM IST

हिंदूवादी नेताओं ने OMG-2 फिल्म का किया विरोध.

आगरा:बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 का रिलीज से पहले विवाद शुरू हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कुछ सीन को लेकर विरोध हो रहा था. इस बीच राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने गुरुवार की दोपहर आगरा में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अभिनेता का पुतला फूंका. इसके साथ ऐलान किया कि अक्षय कुमार के मुंह पर थूकेने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 को 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म के कुछ सीन को लेकर विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने कई सीन पर कैंची चला दी थी. इसके बाद भी फिल्म के कुछ सीन को लेकर पिछले दिनों महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के पुजारियों ने अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा था. इसके बाद आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत की ओर से फूल सैयद चौराहा पर प्रदर्शन किया गया. पुतला दहने करने के बाद पोस्टर पर कालिख पोती गई. इसके साथ ही अभिनेता की फोटो को जूतों से पीटा गया.

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत का रोल कर रहे हैं. इस रोल में अभिनेता ने भगवान शिव के रूप में कई ऐसे काम किए हैं, जो भोलेनाथ की छवि को खराब करता है. भगवान शिव के रूप में अभिनेता दुकान से कचौड़ी खरीदते हैं. गंदे तालाब के पानी में नहाते दिख रहे हैं. इससे हिंदुओं की भावना आहत हुई है. उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो सिनेमा हॉल में इसका विरोध कर आग लगा देंगे. इतना ही नहीं अगर कोई अभिनेता को थप्पड़ मारता है और चेहरे पर कालिख पोतता है या उनके मुंह पर थूकता है तो उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- WATCH : मझसे शादी करोगे?, लड़की के प्रपोजल से हो गई कार्तिक आर्यन की बोलती बंद, फिर देखें क्या हुआ?


यह भी पढ़ें- माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के शूटरों ने वकील करने के लिए मांगी मोहलत, 16 अगस्त को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details