नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में तीन-चार दिन के दौरान संदिग्ध हालात में 10 कुत्तों की मौत हो गई. वहीं, तीन कुत्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुत्तों की लगातार हो रही मौत महरौली निवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
स्थानीय निवासी हसन ने बताया कि उन्होंने 10 कुत्ते पाले हैं. पिछले तीन-चार दिनों से इनमें से पांच कुत्तों की मौत हो चुकी है. हसन ने बताया कि वह गीता कॉलोनी में अपनी दुकान चलाते हैं. वह एक दिन शाम को घर लौटे तो उनके एक कुत्ते के मुंह से झाग निकल रहा था. दर्द से तड़पते हुए कुत्ता अपने पंजे से अपना मुंह और आंख खुजला रहा था. इससे उसका मुंह लहूलुहान हो गया. उसे पास के एक वेटनरी अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने किसी बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा. कैलाश कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसी तरह अगले दो दिन में कैलाश कॉलोनी स्थित इसी अस्पताल में उनके चार और कुत्तों की मौत हो गई. तीन कुत्ते अभी अस्पताल में भर्ती हैं. हसन ने बताया कि उनके कुत्तों के साथ खेलने वाले पांच कुत्तों की भी इस तरह मौत हुई है. हसन का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि इन कुत्तों को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.