पानीपत: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. 17 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लाखों की संख्या में मेहमानों और श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मेहमानों और श्रद्धालुओं को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने पानीपत विश्व हिंदू परिषद को अयोध्या में 1 लााख कंबल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है.
पानीपत से भेजे जाएंगे 1 लाख कंबल: दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कोई अष्टधातु का 2100 किलो का घंटा अयोध्या भेज रहा है. कोई 108 फीट की अगरबत्ती तैयार कर रहा है. वहीं, पानीपत से विश्व हिंदू परिषद मिंक, पोलर सहित कई वैरायटी के कंबल अयोध्या भेज रहा है. छोटे-छोटे स्टॉक में 1 लाख कंबल अयोध्या पहुंचाए जा रहे हैं. इससे पहले मंदिर का निर्माण करने वाले कारीगरों और संत महात्माओं के लिए पानीपत से 2000 कंबल भेजे जा चुके हैं.
अयोध्या में अमरनाथ और वैष्णो देवी की तर्ज पर 3 महीने भंडारा भी चलेगा. एक स्टॉल पर 1 दिन में करीब 50,000 लोग भोजन करेंगे. भंडारे में सेवा के लिए पानीपत से भी 40 नाम ट्रस्ट को भेजे गए हैं. ट्रस्ट इनको अनुमति पत्र और आई कार्ड जारी करेगा. आरएसएस विश्व हिंदू परिषद और संघ के सभी सम विचारी संगठनों को कार्य करता एक से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण देने के लिए निकल चुके हैं. 22 जनवरी से पहले पानीपत से करीब 1 लाख कंबल अयोध्या भेज दिए जाएंगे. - राजीव भाटिया, सदस्य, विश्व हिंदू परिषद