दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

#Jeene do : पांच साल के दौरान देश में बलात्कार के 1.71 लाख मामले दर्ज हुए - rape cases registered in the country during five years

सरकार ने बुधवार को बताया कि देश में वर्ष 2015 से 2019 के बीच बलात्कार के 1.71 लाख मामले दर्ज किए गए और इस जघन्य अपराध के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए.

years
years

By

Published : Aug 4, 2021, 7:45 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि देश में वर्ष 2015 से 2019 के बीच बलात्कार के 1.71 लाख मामले दर्ज किए गए और इस जघन्य अपराध के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से 2019 के बीच मध्यप्रदेश में बलात्कार के 22753 मामले दर्ज किए गए. जबकि राजस्थान में 20,937 मामले, उत्तर प्रदेश में 19,098 मामले और महाराष्ट्र में 14,707 मामले दर्ज किए गए. मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2015 से 2019 के बीच दिल्ली में बलात्कार के 8,051 मामले दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नांगल दुष्कर्म-हत्या मामला : तेज हुई राजनीति, पीड़ित परिवार से राहुल-केजरीवाल ने की मुलाकात

उन्होंने बताया कि पूरे देश में वर्ष 2015 में बलात्कार के 34651 मामले, 2016 में 38947 मामले, 2017 में 32559 मामले, 2018 में 33356 मामले और 2019 में 32033 मामले दर्ज किए गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details