अंबाला: हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. खबर है किगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर ये रंगदारी मांगी गई है. अंबाला कैंट सदर मंडल महामंत्री बीएस बिंद्रा की दुकान पर डाक के जरिए चिट्ठी पहुंची थी. जिसमें रंगदारी ना देने पर पूरे परिवार को गोलियों से भून देने की धमकी दी गई है. बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा और दिल्ली में आज भी सक्रिय हैं ये गैंगस्टर, विदेशों से चलता है नेटवर्क
खबर है कि बीजेपी अंबाला सदर मंडल के महामंत्री बीएस बिंद्रा पंजाबी गुरुद्वारा में आयोजित एक मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. सुबह करीब 11 बजे सदर बाजार स्थित उसकी गिफ्ट गैलरी की दुकान में उनका बेटा बैठा हुआ था. उस दौरान एक डाकिया आया. उसने बीजेपी नेता के बेटे को चिट्ठी दी. बीएस बिंद्रा ने जब वो चिट्ठी पढ़ी तो उसके होश उड़ गए. बीएस बिंद्रा के मुताबिक चिट्ठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.