नई दिल्ली :कांग्रेस ने त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की ओर से जारी सूची में सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव लड़ेंगे. मोहनपुर से प्रशांत सेन चौधरी, बरजाला (अनुसूचित जाति) से सिस्टा मोहन दास, नगर बोरडोवली से आशीष कुमार साहा, बनमलीपुर से गोपाल राय, मजलिसपुर से केशव सरकार, बधारघाट (अनुसूचित जाति) से राजकुमार सरकार, सूर्यमानीपुर से सुशांत चक्रवर्ती चुनावी मैदान में उतारे गए हैं.
इसी तरह, पार्टी ने चारिलम (अनुसूचित जनजाति) से अशोक देबबर्मा, तेलियामुरा से अशोक कुमार वैद्य, राधा किशोर पर से टाइटन पाल, मातरबारी से परणजीत रॉय, कमलापुर से रूबी गोप, कर्मचार (अनुसूचित जनजाति) से दीबा चंद्र हरंगखाल, पबियाछारा (अनुसूचित जाति) से सत्याबन दास, कैलाशहर से बिराजित सिन्हा और धर्मनगर से चरण भट्टाचार्जी को उम्मदवार बनाया है. चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. कागजात और संबंधित दस्तावेजों की जांच अगले दिन की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी है और मतगणना 2 मार्च को होगी.