दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

सुकमा में सड़क हादसा, सुरक्षाबलों के दो जवानों की मौत - सुकमा में सड़क हादसा

Road Accident In Sukma:सुकमा से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर कोंटा डेंग के पास ट्रेलर वाहन और मोटरसाइकिल के बीच भीषण भिड़त हो गई. सड़क हादसे में सुरक्षाबल के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई.

Road Accident In Sukma
सुकमा में सड़क हादसा

By

Published : Nov 5, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

सुकमा:जिला मुख्यालय सुकमा से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर आज एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में सुरक्षाबल के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही मृतक जवान डीआरजी के तौर पर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे. हादसा आज दोपहर एनएच 30 के कोंटा डेंग के पास ट्रेलर वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर से हुई. (Road Accident In Sukma)

सुरक्षाबलों के दो जवानों की मौत

यह भी पढ़ें:सरगुजा में घर की जमीन ने उगली लाश, जानिए कैसे खुला राज

सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान: मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह सुकमा से डीआरजी जवानों की एक टीम मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सल ऑपरेशन के लिए एलमागुड़ा इलाके में निकले थे. जवानों की वापसी के दौरान जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर एनएच-30 पर कोन्टाडेंग के पास तेज रफ्तार की ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार दो जवानों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एएसपी किरण चौहान और एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार मौके पर पहुंचे.security forces personnel died

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर वाहन चालक की गलती के चलते यह सड़क हादसा हुआ है. हादसे के बाद ट्रेलर वाहन चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. मृतक जवान पदाम मूया दोरनापाल के नजदीकी गांव बोडीगुड़ा के रहने वाले थे, वहीं एक अन्य जवान मौसम सुब्बा बंडा बेस कैंप के रहने वाले थे.collision of trailer and bike in Sukma

जवानों की मौत से शोक की लहर:सड़क हादसे में 2 जवानों की मौत के बाद सुकमा जिले में मातम छाया हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार सुरक्षा बल के जवान अपनी सेवाएं देते हैं. लेकिन सड़कों पर बेतरतीब तरीके से चलने वाले वाहनों की वजह से सुरक्षा बल के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इससे पहले भी जगदलपुर शहर से लगे मेटावाड़ा में बस और चार पहिया वाहन के बीच एक जबरदस्त टक्कर हुई थी. जिसमें एक सुरक्षा बल के जवान की मौत भी हो गई थी.

Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details