दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

गुजरात चुनाव 2022: पीएम मोदी की आज 4 जगहों पर जनसभाएं - पीएम मोदी गुजरात चुनाव 4 जगहों पर जनसभाएं

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान में अब दो ही दिन शेष रह गए हैं. इसके मद्देनजर भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार जगहों पर जनसभा करेंगे.

Prime Minister Narendra Modis election rally at 4 places in Gujarat today
गुजरात चुनाव 2022: पीएम मोदी की गुजरात में आज 4 जगहों पर होगी चुनावी जनसभा

By

Published : Nov 28, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 8:46 AM IST

अहमदाबाद:गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चार जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार से ही प्रधानमंत्री की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी फौज मैदान में उतार दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री जनसभाएं और बैठकें कर रहे हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात और देश को कांग्रेस तथा समान विचारों वाले ऐसे दलों के प्रति सतर्क रहना होगा जो अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए बड़े आतंकवादी हमलों पर चुप रहते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक नर्मदा बांध परियोजना का विरोध करने वाले लोगों को चुनावी टिकट दिया, उन्हें गुजरात में कदम रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

प्रधानमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को खेड़ा जिले में, भरूच जिले के आदिवासी बहुल नेत्रंग में तथा सूरत शहर में रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने सूरत में बड़ा रोडशो भी निकाला. गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. खेड़ा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आतंकवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है और कांग्रेस की राजनीति नहीं बदली है. जब तक तुष्टीकरण की राजनीति चलती रहेगी, आतंकवाद का डर बना रहेगा.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस आतंकवाद को वोट बैंक के चश्मे से देखती है. न केवल कांग्रेस, बल्कि उसके समान विचार वाले कई दल आ गये हैं जो आतंकवाद को कामयाबी पाने के शॉर्टकट के रूप में देखते हैं और ऐसे छोटे दलों की सत्ता की भूख और भी बड़ी है.' हालांकि, उन्होंने किसी छोटे दल का नाम नहीं लिया. पीएम मोदी ने कहा, 'जब बड़े आतंकवादी हमले होते हैं तो इन दलों के मुंह बंद रहते हैं कि कहीं उनका वोट बैंक नाराज न हो जाए. वे आतंकवादियों को बचाने के लिए पिछले दरवाजे से अदालत भी जाते हैं.'

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री 'झूठों के सरदार', एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं: खड़गे

पीएम ने कहा, 'जब बटला हाउस मुठभेड़ हुई थी तो कांग्रेस के एक नेता आतंकवादियों के समर्थन में रोने लगे. गुजरात और देश को ऐसे दलों से सतर्क रहना चाहिए.' दिल्ली में 2008 में हुई इस मुठभेड़ में बटला हाउस के एक फ्लैट में छिपे दो आतंकवादी मारे गये थे और एक पुलिस अधिकारी को भी जान गंवानी पड़ी थी.' पीएम मोदी ने कहा, 2014 में आपके एक वोट ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया. अब अपने शहरों में तो आतंकवादी हमलों की बात भूल जाइए, हमारी सरहद पर भी ऐसे हमलों से पहले हमारे दुश्मन 100 बार सोचते हैं.'

Last Updated : Nov 28, 2022, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details