अहमदाबाद:गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चार जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार से ही प्रधानमंत्री की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी फौज मैदान में उतार दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री जनसभाएं और बैठकें कर रहे हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात और देश को कांग्रेस तथा समान विचारों वाले ऐसे दलों के प्रति सतर्क रहना होगा जो अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए बड़े आतंकवादी हमलों पर चुप रहते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक नर्मदा बांध परियोजना का विरोध करने वाले लोगों को चुनावी टिकट दिया, उन्हें गुजरात में कदम रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
प्रधानमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को खेड़ा जिले में, भरूच जिले के आदिवासी बहुल नेत्रंग में तथा सूरत शहर में रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने सूरत में बड़ा रोडशो भी निकाला. गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. खेड़ा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आतंकवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है और कांग्रेस की राजनीति नहीं बदली है. जब तक तुष्टीकरण की राजनीति चलती रहेगी, आतंकवाद का डर बना रहेगा.'