दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी का आज अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग में संप्रदाय के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने का कार्यक्रम है.

dera Prime Minister Modi reached Dera BeasEtv Bharat
राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By

Published : Nov 5, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग पहुंचे, जहां उनका संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने का कार्यक्रम है. मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है.'

राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है. देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं. इसके बाद पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

ये भी पढ़ें- सोलन में पीएम मोदी की रैली, 3 देशों के राजदूत देखेंगे कैसी होती है चुनावी जनसभा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में अहम बताया जा रहा है. बाबा गुरिंदर सिंह राधा स्वामी ब्यास के पांचवे प्रमुख हैं. पिछले 32 सालों से वह डेरा प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पालमपुर के परौर में डेरा ब्यास का सबसे बड़ा आश्रम है. इसके अलावा सोलन में भी बाबा का बड़ा आश्रम है.

Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details