शिमला :हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सियासी गलियारों का पारा बढ़ा रहे हैं. हिमाचल में एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए.
2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे- साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें ही जीत पाई थी. सीपीएम ने एक सीट जीती थी जबकि दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम रही थी. 2017 में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी और इस बार भी कुछ एग्जिट पोल भले बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंप रहे हों लेकिन सियासी पंडित और एग्जिट पोल के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि इस बार हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी.
आज तक और Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलेगा जबकि 4-8 सीटें अन्य के खाते में जाएंगी.
रिपब्लिक टीवी और P-MARQ के एग्जिट पोल में हिमाचल में बीजेपी को 34 से 39 सीटें मिल रही हैं. जबकि 28 से 33 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का खाता खुलता हुआ नजर आ रहा है जबकि अन्य के खाते में एक से चार सीटें जा सकती हैं.
News X- Jan ki Baat के एग्जिट पोल में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और बीजेपी को हिमाचल ेमं 32 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिल सकती हैं. जबकि आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है. वहीं अन्य के खाते में एक से दो सीट जाती दिख रही हैं.