दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 3, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

ETV Bharat / assembly-elections

यात्री की तबीयत खराब होने पर फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

मस्कट (ओमान) से बैंकॉक जा रहे ओमान एयर के विमान में यात्रा के दौरान एक यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने पर विमान की नागपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. व

Nagpur airport
नागपुर एयरपोर्ट

नागपुर :विमान में यात्रा के दौरान एक यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद ओमान एयर के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान मस्कट (ओमान) से बैंकॉक के जा रहा था.

बताया जाता है कि उड़ान संख्या 0815 में सवार एक ओमान के नागरिक इस्मा (47) को सांस लेने में परेशानी होने लगी. उस समय इस्मा की पत्नी और रिश्तेदार भी उसके साथ थे. इन लोगों ने इसकी जानकारी फ्लाइट स्टाफ को दी. इसके बाद पायलटों ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. अनुमति मिलते ही विमान नागपुर के बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया.

वहीं विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मरीज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. यात्री की हालत ठीक बताई गई है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बाद में फ्लाइट अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें -इंडिगो फ्लाइट में टेकऑफ के वक्त लगी आग, देखें खौफनाक वीडियो

Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details