तिरुवंतपुरम :केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच वाकयुद्ध तेज होने लगा है, जब विजयन ने राज्यपाल को व्यवहार पर सवाल उठाया और याद दिलाया कि यह केरल है. सोने की तस्करी का मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'ऐसे मुद्दे हैं जिनमें मुझे हस्तक्षेप करना चाहिए. मैंने (केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर) कोई आरोप नहीं लगाया. सीएम के सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है. क्या वह सीएम की जानकारी के बिना मामले में शामिल लोगों को संरक्षण दे रहे थे? यह मुख्यमंत्री की क्षमता का प्रतिबिंब है.
ETV Bharat / assembly-elections
केरल सीएम और राज्यपाल के बीच वाकयुद्ध तेज, खान ने कहा, सीएम पर नहीं लगाया कोई आरोप - केरल सीएम और राज्यपाल के बीच वाकयुद्ध
सोने की तस्करी का मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'ऐसे मुद्दे हैं जिनमें मुझे हस्तक्षेप करना चाहिए. मैंने (केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर) कोई आरोप नहीं लगाया.
Etv Bharat
उन्होंने कहा, 'सबके लिए 'लक्ष्मण रेखा' है. राज्यपाल के आह्वान का जवाब न देकर सीएम 'लक्ष्मण रेखा' पार कर रहे हैं. सीएम ऑफिस में तस्करों को बचाने की कोशिश हो रही थी.'
Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST