शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं, बात करें प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों की तो अभी तक भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहता है. हालांकि प्रदेश में राजनीतिक दलों की संख्या और भी है. वहीं, विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी समीकरण पर प्रभाव डालते हैं. इसके अलावा इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पिछले तीन विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों की. हम बात करेंगे की पिछले दोनों चुनावों में किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे और किस पार्टी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार जीते.
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2007 और लोकसभा चुनाव 2009 का समीकरण: नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि 2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला रहा. कांग्रेस ने 67 प्रत्याशी मैदान में उतारे जिनमें से 23 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. इसी तरह भाजपा ने 68 उम्मीदवारों पर दांव खेला जिनमें से 41 सीटों पर भाजपा को जीत मिली. वहीं, 1 निर्दलीय उम्मीदवार और 1 बीएसपी कैंडिटेट ने भी जीत दर्ज की. वहीं, बात करें लोकसभा चुनाव 2009 की तो कांग्रेस, चार सीटों में से 1 सीट पर ही जीत पाई. वहीं, भाजपा ने अपनी झोली में 3 सीटें डाली.
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2012 और लोकसभा चुनाव 2014 का समीकरण:विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा. और कांग्रेस ने 68 सीटों में से 36 सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं, भाजपा 36 सीटों को अपने नाम कर पाई. बात अगर लोकसभा चुनाव 2014 की करें तो यहां भाजपा ने चारों सीटों को अपने नाम किया.
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 का समीकरण:साल 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 68 में से केवल 21 सीटें ही अपने नाम कर पाई. वहीं, भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 सीटों पर जीत का परचम लहराया. इसी तरह लोकसभा चुनाव 2019 में भी चारों सीटों पर भाजपा ही काबिज हुई. (Himachal Lok Sabha Election) (Himachal Assembly Election)