अहमदाबाद:जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने कहा, 'जब मैं नामांकन दाखिल करने गयी तो वह भावुक क्षण था. वह (पति) मेरे साथ थे. दंपतियों को प्रेरित करना चाहती हूं कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं.' उन्होंने कहा कि उनके पति का मजबूत समर्थन है.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने कहा, 'गुजरात में कभी त्रिकोणीय मुकाबला नहीं रहा. एक पार्टी जो गुजरात में नहीं है और विकास कार्य नहीं किया है, अगर आपने कुछ नहीं किया है तो लोग आप पर भरोसा कैसे करेंगे? आप भाजपा के विकास कार्यों को देख सकते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.'