सूरत: गुजरात के सूरत में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के रोड शो में पत्थर फेंके गए. विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए केजरीवाल का यह रोड शो सूरत के कतारगाम में चल रहा था. इस दौरान रोड शो में पथराव किया गया और स्थानीय लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
जानकारी के अनुसार, पथराव के बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई और लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां भी बरसाईं. मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग एक-दूसरे को लाठियों से मारते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कार के बोनट पर पत्थर भी गिरता दिख रहा है. हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट आने की सूचना नहीं है. रोड शो के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी.