दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

गुजरात चुनाव : पहले चरण के लिए 1,362 में से 999 नामांकन पत्र निकले वैध - Gujarat elections 2022

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उचित जांच के बाद 999 पत्र वैध पाए गए. उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए दाखिल 1,362 नामांकन पत्रों में से 999 वैध पाए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी का अंतिम दिन मंगलवार को था. पहले चरण के तहत मतदान एक दिसंबर को होगा. निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए पांच नवंबर से नामांकन पत्र स्वीकारना शुरू कर दिया था. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर थी.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उचित जांच के बाद 999 पत्र वैध पाए गए. उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री भूपेश पटेल बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वह अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा.

दूसरे चरण में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद और वड़ोदरा सीट के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और उनकी छंटनी 18 नवंबर को की जाएगी. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details