दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

BJP प्रत्याशी अल्पेश ठाकुर का दावा- पार्टी ने भरोसा किया, जीतकर दिखाउंगा - ETV Bharat Interview with Alpesh Thakur

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. गांधीनगर दक्षिण सीट के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा ने अल्पेश ठाकुर को टिकट दिया है. अपने प्रचार को लेकर ईटीवी भारत ने अल्पेश ठाकुर से खास मुलाकात की. आइए, जानें अल्पेश ठाकुर ने कहा...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 5:14 PM IST

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Polls 2022) के दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है. अब दूसरे चरण के लिए जोरोंशोरों से प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. गांधीनगर दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकुर ने ईटीवी भारत से कई पहलुं पर बात की. उन्होंने 2019 के उपचुनाव का अनुभव बताते हुए कहा, "उस समय मैं अपने क्षेत्र की जनता को समझाने में असफल रहा. लेकिन अब इस विधानसभा सीट से मेरी जीत होगी."

सवाल : आपने गांधीनगर दक्षिण सीट को ही क्यों चुना ?

जवाब : "मैंने गांधीनगर दक्षिण सीट नहीं चुना है, लेकिन यह पूर्ण चयन पार्टी की पसंद है और इस सीट के लिए मेरा नाम हाईकमान्ड ने चुना है. मुझे गांधीनगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. इसके लिए मैं हाईकमान्ड को धन्यवाद देता हूं."

सवाल : आप किन कामों को प्राथमिकता देंगे?

जवाब : गांधीनगर दक्षिण सीट पर अभी काफी विकास कार्य होना बाकी है. उन विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. जबकि मुझे गांधीनगर दक्षिण के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं पर काफी भरोसा है. हाईकमान्ड ने मुझ पर भरोसा जताया है और उस विश्वास को अपने पास रखकर मैं जीतूंगा.

सवाल : गांधीनगर साउथ सेमी अर्बन सीट, कैसे रहेगा आपका प्रचार ?

जवाब : अगर गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट में करीब 65 ग्रामीण इलाके शामिल हैं. गांधीनगर दक्षिण सीट में गांधीनगर और अहमदाबाद शहर के कुछ इलाके भी शामिल हैं. यह एक सेमी-अर्बन सीट है. यहां कई विकास कार्य बाकी हैं. सब कुछ किया जाएगा और जल्द ही इस क्षेत्र में सभी प्रकार के काम शुरू हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details