गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Polls 2022) के दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है. अब दूसरे चरण के लिए जोरोंशोरों से प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. गांधीनगर दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकुर ने ईटीवी भारत से कई पहलुं पर बात की. उन्होंने 2019 के उपचुनाव का अनुभव बताते हुए कहा, "उस समय मैं अपने क्षेत्र की जनता को समझाने में असफल रहा. लेकिन अब इस विधानसभा सीट से मेरी जीत होगी."
सवाल : आपने गांधीनगर दक्षिण सीट को ही क्यों चुना ?
जवाब : "मैंने गांधीनगर दक्षिण सीट नहीं चुना है, लेकिन यह पूर्ण चयन पार्टी की पसंद है और इस सीट के लिए मेरा नाम हाईकमान्ड ने चुना है. मुझे गांधीनगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. इसके लिए मैं हाईकमान्ड को धन्यवाद देता हूं."