दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

Hardik Patel win : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल जीते - बीजेपी के हार्दिक पटेल जीते

अहमदाबाद की वीरमगाम सीट से हार्दिक पटेल ने जीत दर्ज की है (hardik patel win). हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से लाखा भारवाड़ और आम आदमी पार्टी की ओर से कुंवरजी ठाकोर उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

Gujarat Election Result 2022: All eyes on Hardik Patel who left Congress and joined BJP
Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

By

Published : Dec 8, 2022, 6:37 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:13 PM IST

अहमदाबाद: अहमदाबाद की वीरमगाम सीट पर भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने जीत दर्ज की है. हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन से निकले हुए नेता हैं. आंदोलन के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया था. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से लाखा भारवाड़ और आम आदमी पार्टी की ओर से कुंवरजी ठाकोर उम्मीदवार थे.

हार्दिक पटेल जीते

अहमदाबाद में कुल 58.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. उसके तहत इस बार वीरमगाम में 63.95 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि साल 2017 में यहां कुल 68.16 फीसदी वोटिंग हुई थी. साल 2017 की बात करें तो उस समय बीजेपी ने तेजश्रीबेन पटेल को यहां से टिकट दिया था. उन्हें कुल 69,630 वोट मिले थे और कांग्रेस उम्मीदवार लाखा भारवाड़ को 76,178 वोट मिले थे. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लाखा भारवाड़ ने 6548 मतों से जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस के गढ़ में जीत : यह सीट पिछले 10 साल से कांग्रेस का गढ़ रही है. हार्दिक पटेल ने इस बार उस गढ़ में सेंध लगाई है. हार्दिक ने जीत दर्ज की है.

गौरतलब है कि वीरमगाम विधानसभा सीट की नई परिसीमन सीट में पाटीदार, ठाकोर, दरबार सहित गैर निर्वाचन क्षेत्र भी मौजूद हैं. नए परिसीमन के अनुसार वीरमगाम विधानसभा चुनाव में कुल 158 गांव हैं. इस सीट पर ठाकोर, पटेल, दलित, मुस्लिम, कोली पटेल, दरबारो वोटरों का दबदबा रहा है. इस सीट पर ठाकोर और कोली पटेल दोनों एक ही जाति के माने जाते हैं. इस जाति के वोटर सबसे ज्यादा हैं. दूसरे नंबर पर पटेल यानी पाटीदार जाति हैं. इस सीट पर एक दर्जन से अधिक जातियों के ओबीसी वर्ग के वोट निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. साथ ही मुस्लिम वोटरों की संख्या भी ज्यादा है.

हालांकि, चुनाव से पहले वीरमगाम में हार्दिक पटेल का विरोध किया गया था. यहां केवल पाटीदार रिजर्व मूवमेंट कमेटी ने खुलकर हार्दिक पटेल का विरोध किया. इसके साथ ही वीरमगाम समेत अन्य इलाकों में हार्दिक पटेल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे.

पढ़ें- Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details