अहमदाबाद : थराद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शंकर चौधरी और कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. लेकिन बीजेपी के शंकर चौधरी ने गुलाबसिंह को एक बड़े अंतर से पछाड़ दिया. बीजेपी के प्रत्याशी शंकर चौधरी को कुल 1,17,891 वोट मिले, जबकि गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत ने 91,385 वोट हासिल किए. शंकर चौधरी ने गुलाबसिंह को 26,506 वोटों के एक बड़े अंतर से शिकस्त दी है.
इसके अलावा इस विधानसभा सीट से किसी पार्टी के अन्य उम्मीदवारों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. नई नवेली आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीरचंदभाई चेलाभाई चावड़ा को यहां सिर्फ 278 वोट ही मिले. बता दें कि शंकर चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज नेता हैं. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के खिलाफ राधनपुर से पहला चुनाव लड़ा था. 2017 में उन्होंने बनासकांठा की वाव सीट से चुनाव लड़ा था. थराद में इस बार 85.20 फीसदी मतदान हुआ है. 2017 के चुनाव में यहां 86.15 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बनासकांठा की थराद विधानसभा सीट दिलचस्प है. थराद सीट परिसीमन वर्ष 2008-09 में अस्तित्व में आई थी. जिसके बाद यहां 3 बार चुनाव हो चुका है और इस बार चौथा मतदान हुआ है. इसमें से तीन बार बीजेपी और एक बार उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. भाजपा के परबतभाई पटेल यहां से 2012 और 2017 में जीते थे. बाद में परबतभाई पटेल सांसद बने और यहां उपचुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस के गुलाब सिंह राजपूत जीते.
इस सीट पर वोटिंग : गुजरात विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सबसे ज्यादा 86.91 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इतना अधिक मतदान यहां पिछले चुनाव में भी देखा गया था. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में यहां 86.15 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
जातिगत समीकरण:सामान्य वर्ग की इस सीट पर 1,29,990 पुरुष मतदाता, 118307 महिला मतदाता पाए जाते हैं, कुल मतदाताओं की संख्या 248297 है. इस सीट पर सबसे ज्यादा 86.91 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यहां पर करीब 16 फीसदी अंजना चौधरी पटेल, 14 फीसदी ठाकोर, 10 फीसदी मारवाड़ी चौधरी पटेल और 15 फीसदी दलित वोटर हैं.
पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां
HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट
उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट
Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया
Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल