दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

Gujarat Election Result: पूर्व सीएम वाघेला के बेटे महेंद्र हारे, निर्दलीय उम्मीदवार जीता - शंकरसिंह वाघेला

बायड विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला (Mahendra Singh Vaghela) चुनाव हार गए हैं. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार धवलसिंह नरेंद्रसिंह जाला जीत गए हैं.

Gujarat Assembly Election Result 2022 Byad Assembly Seat all UpdatesEtv Bharat
Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे महेंद्र सिंह दिखा पाएंगे कमालEtv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 4:22 PM IST

बायड: बायड सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के बेटे कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह वाघेला चुनाव हार गए हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार धवलसिंह नरेंद्रसिंह जाला ने जीत दर्ज की है. धवलसिंह नरेंद्रसिंह जाला का टिकट काटकर कांग्रेस ने वाघेला को उतारा था. इस वजह से सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी थीं.

पूर्व सीएम वाघेला के बेटे महेंद्र हारे

बीजेपी से भीखिबेन परमार और आम आदमी पार्टी से चुनिभाई पटेल मैदान में थे. विधानसभा चुनाव के दौरान बायड विधानसभा में बीजेपी ने जमकर प्रचार किया था. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा भी यहां हुई थी. उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला भी इस सीट में सक्रिय नजर आए थे.

2022 के विधानसभा चुनाव में बायड विधानसभा सीट पर 70.02 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2017 में 1 लाख 58 हजार 248 मतदाताओं ने मतदान किया था, यानी 70.88 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 72 हजार 855 महिलाओं और 82 हजार 674 पुरुषों ने मतदान किया था. इस सीट पर 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी धवलसिंह झाला ने 7,901 मतों से जीत हासिल की थी. जिसमें धवलसिंह झाला को 79 हजार 556 मत मिले थे, जिसके विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी आदिसिंह चौहान को 71 हजार 655 मत मिले थे.

बायड विधानसभा सीट पर कुल 2,42,861 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,453 पुरुष मतदाता, 1,18,407 महिला मतदाता और 1 अन्य मतदाता हैं. जो पिछली बार की तुलना में 20,152 मतदाताओं की वृद्धि को दर्शाता है. जहां तक ​​जातिगत समीकरण की बात है तो इस विधानसभा सीट पर पटेल समुदाय के बाद ठाकोर समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details