दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली में जीती भाजपा, परेश धनानी हारे - अमरेली में जीती भाजपा

गुजरात में भाजपा ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ सीटें जीती हैं. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमरेली में भाजपा ने जीत दर्ज की है. कौशिक कांतिभाई वेकारिया (KAUSHIKBHAI VEKARIYA) ने कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी को हराया. यहां गृह मंत्री अमित शाह भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे.

Gujarat Assembly Election result 2022 amreli seat update
Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

By

Published : Dec 8, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 7:31 PM IST

अहमदाबाद :कांग्रेस के गढ़ अमरेली में भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा के कौशिक कांतिभाई वेकारिया ने कांग्रेस के धनानी परेशकुमार धीरजलाल को 46,657 मतों के अंतर से हराया. अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने अमरेली जिले में सभाएं की थीं. आम आदमी पार्टी से रवि धनानी मैदान में थे. 182 विधानसभा क्षेत्रों में से एक अमरेली 95वां निर्वाचन क्षेत्र है.

परेश धनानी हारे

कांग्रेस ने परेश धनानी को 2002 में अमरेली से युवा उम्मीदवार के रूप में मौका दिया गया था. उस समय उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल और सरकार के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को हराकर हलचल मचा दी थी. 2017 में, परेश धनानी को एक बार फिर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुना गया और उन्होंने बावकुभाई उंधड़ को हराया, जो कांग्रेस से भाजपा में गए.

2007 के आम चुनावों में, उन्हें भाजपा के एक अन्य दिग्गज नेता और सहकारी नेता दिलीप संघानी ने हराया था. 2012 में फिर से, परेश धनानी ने 2012 में अमरेली विधानसभा सीट पर दिलीप संघानी को हराकर हार का बदला लिया, जिन्होंने उन्हें पिछले चुनाव में हराया था. 2019 के लोकसभा आम चुनाव में परेश धनानी को बीजेपी प्रत्याशी नारन कचड़िया ने हराया था. 2017 से 2021 तक, परेश धनानी ने गुजरात विधान सभा में विपक्ष के नेता के रूप में भूमिका निभाई.

2017 के मुकाबले इस बार यहां पर चार फीसदी कम मतदान हुआ. इस बार 57.06 फीसदी मतदान हुआ. आप प्रत्याशी रवि धनानी के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया था. अमरेली विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ है.

जातिगत समीकरण : इस सीट पर 6,51,485 पुरुष मतदाता और 6,07,978 महिला मतदाता तथा 18 अन्य कुल मतदाता पंजीकृत हैं. जिले में कुल 57.06 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं अमरेली विधानसभा सीट पर 55.76 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां पर पाटीदार और कोली वोटरों निर्णायक माने जाते हैं.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details