दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

Gujarat Election Result : मजूरा से गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी फिर जीते - हर्ष संघवी फिर जीते

बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली सूरत की मजूरा सीट पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने जीत दर्ज की है.संघवी ने एक लाख से भी ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है.

Gujarat Assembly Election 2022 Majura Surat home minister Harsh Sanghvi
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: मजूरा सूरत के गृह मंत्री हर्ष सांघवी

By

Published : Dec 8, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:22 PM IST

सूरत : बीजेपी का गढ़ रही सूरत की मजूरा सीट पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. भाजपा के हर्ष रमेश संघवी ने आम आदमी पार्टी के पीवीएस शर्मा को एक लाख 16 हजार से भी ज्यादा मतों से हराकर लगातार तीसरी बार ये सीट जीती. मजूरा गुजरात के दक्षिणी क्षेत्र में सूरत जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है.

हर्ष संघवी फिर जीते

कांग्रेस ने यहां से बलवंत शांतिलाल जैन को मैदान में उतारा था, जो मूल रूप से उदयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और कपड़ा कारोबार से जुड़े हैं. आम आदमी पार्टी से पीवीएस शर्मा चुनावी मैदान में थे. पीवीएस शर्मा ने भी पिछले दस सालों तक बीजेपी के साथ काम किया और अब वह बीजेपी से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. मजूरा विधानसभा सीट पर 58.07 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में 62.8 फीसदी वोटिंग हुई थी. यानी इस बार 4.73 फीसदी वोटिंग घटी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से बीजेपी को जीत मिली थी.

2017 में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस सीट से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस से अशोक कोठारी चुनाव लड़ रहे थे. पिछले चुनाव में बीजेपी के हर्ष सांघवी को 1,16,741 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के अशोक कोठारी को महज 30,914 वोट मिले थे. हर्ष सांघवी ने इस सीट से 85,827 मतों के अंतर से चुनाव जीता था.

मजूरा विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कुल 2,78,556 वोटर हैं. इसमें से कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,51,494 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,27,053 है. सुरती, घांची, जैन, राजस्थानी समाज और दुनिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजार के व्यापारी मुख्य रूप से इसी क्षेत्र में रहते हैं.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details