बेंगलुरु: कर्नाटक के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री बी सी नागेश ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ध्यान सत्र शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग के अधिकारियों को नोट भी भेजा है. नागेश ने इस नोट के साथ गुरुवार को ट्वीट किया कि स्कूलों और महाविद्यालयों में प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए 10 मिनट का ध्यान सत्र शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया जाता है.
ETV Bharat / assembly-elections
कर्नाटक में विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन ध्यान सत्र शुरू किया जाएगा - B C Nagesh
कर्नाटक के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री बी सी नागेश ने गुरुवार को ट्वीट किया कि स्कूलों और महाविद्यालयों में प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए 10 मिनट का ध्यान सत्र शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया जाता है.
कर्नाटक में विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन ध्यान सत्र शुरू किया जाएगा
इसका लक्ष्य उनकी (विद्यार्थियों की) एकाग्रता बढ़ाना, स्वास्थ्य सुधारना, उनमें सकारात्मक चिंतन लाना, उनका तनावमुक्त शिक्षण, व्यक्तित्व विकास और इस तरह उनमें अच्छे गुणों को विकसित करना है. इस नोट के अनुसार यह कदम कर्नाटक स्टेट प्राइमरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर आधारित है. नोट में कहा गया है कि कुछ विद्यालयों में पहले से ही ध्यान सत्र चल रहे हैं.
Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST