नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम प्रमुख है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया को पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया गया है.
ETV Bharat / assembly-elections
कांग्रेस ने गुजरात के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की - congress candidate list
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम प्रमुख है.
कांग्रेस ने गुजरात के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
इसके साथ ही, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को टिकट दिया गया है. गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- इसुदान गढ़वी होंगे गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस
Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST