नई दिल्ली:सीबीआई ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा इस साल अगस्त में आयोजित की गई सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को अरुणाचल, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 16 स्थानों पर छापेमारी की. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी अरुणाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी की गई और इस दौरान कार्यकारी मजिस्ट्रेट और कार्यकारी अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की मोहरों सहित विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए हैं.
ETV Bharat / assembly-elections
अरुणाचल प्रदेश प्रश्न पत्र लीक मामला: CBI ने कई राज्यों में 16 जगहों पर छापेमारी की - Arunachal Pradesh question paper leaked case
सीबीआई अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही है.
Etv Bharat
आयोग ने 26 और 27 अगस्त को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. ईटानगर में कोचिंग सेंटर जाजू इंस्टीट्यूट के शिक्षक अखिलेश यादव और आयोग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने राज्य सरकार के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी. अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने 10 सितंबर को यादव और अन्य के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मामला फिर से दर्ज किया गया था. (पीटीआई-भाषा)
Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST