श्रीनगर: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने आधिकारिक पेज पर इस घटना के बारे में जानकारी दी.
सेना ने अपने पोस्ट में लिखा, '21 अक्टूबर 23 को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में, बारामूला के उरी सेक्टर में सीमा पर सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हुई.'
सेना ने आगे लिखा कि 'आतंकवादियों के पास से 6 पिस्तौल और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. आगे का ऑपरेशन भी जारी है.' सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर शनिवार को एलओसी पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.