दिल्ली

delhi

ETV Bharat / advertising

Gold Smuggling In India: विमान के शौचालय में तस्करी कर लाया गया 3 किलो सोना, कस्टम ने किया जब्त - विमानों के माध्यम से देश में सोने की तस्करी

कर्नाटक के देवनहल्ली में कस्टम अधिकारियों ने बीती 7 अक्टूबर को एक विमान के शौचालय की बेसिन से अवैध सोना बरामद किया था. इस मामले में राजस्व खूफिया निदेशालय ने जांच शुरू कर दी है. Gold Smuggling In India, Gold Smuggling In Bengaluru, Gold Smuggling by Plane.

smuggling of gold
सोने की तस्करी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 5:21 PM IST

देवनहल्ली: विमानों के माध्यम से देश में सोने की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते एयरपोर्ट सुरक्षा बलों को लगातार सतर्क रहना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु सीमा शुल्क अधिकारियों के सामने आया, जिसमें विमान के शौचालय के वॉश बेसिन में छिपाकर अवैध रूप से सोना लाया जा रहा था.

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीती 7 अक्टूबर को मालदीव के माले से देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी इंडिगो की फ्लाइट के वॉश बेसिन में तस्करी कर लाए गया सोना बरामद किया गया, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया. कस्टम अधिकारियों की माने तो 3.2 किलो सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये आंकी गई है.

सोने के अवैध परिवहन की सूचना के आधार पर जब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने विमान का निरीक्षण किया, तो विमान के शौचालय के वॉश बेसिन में सोने से भरा बैग छिपा हुआ पाया गया. जब अधिकारियों ने बैग की जांच की तो उसमें सोने के टुकड़े बरामद हुए.

तस्करों ने सोना वॉश बेसिन में रखा था. वे विदेश से लेकर घरेलू रूट पर ऐसे ही फ्लाइट के जरिए सोने की तस्करी करते हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसी फ्लाइट से दूसरी जगह जा रहा कोई यात्री वहां से सोना ले जाने वाला हो. सीमा शुल्क अधिकारियों ने उस व्यक्ति का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो अवैध रूप से सोने की तस्करी कर रहा था.

Last Updated : Oct 17, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details