देवनहल्ली: विमानों के माध्यम से देश में सोने की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते एयरपोर्ट सुरक्षा बलों को लगातार सतर्क रहना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु सीमा शुल्क अधिकारियों के सामने आया, जिसमें विमान के शौचालय के वॉश बेसिन में छिपाकर अवैध रूप से सोना लाया जा रहा था.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीती 7 अक्टूबर को मालदीव के माले से देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी इंडिगो की फ्लाइट के वॉश बेसिन में तस्करी कर लाए गया सोना बरामद किया गया, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया. कस्टम अधिकारियों की माने तो 3.2 किलो सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये आंकी गई है.