नई दिल्ली :कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जमीन तैयार करेगी. पार्टी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों (2024 Lok Sabha polls) के लिए उसे किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. बता दें कि कांग्रेस और सपा दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं जिसका लक्ष्य राष्ट्रीय चुनावों में भाजपा से मुकाबला करना है.
दोनों पार्टियों के रिश्तों में हाल ही में उस समय खटास आ गई जब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की छह विधानसभा सीटें सपा के साथ साझा करने से मना कर दिया. इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने तब कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए है. उन्होंने कहा कि राज्य चुनावों के लिए नहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा होगा तब देखेंगे.
अखिलेश ने यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ( UP Congress chief Ajay Rai) की भी आलोचना करते हुए कहा कहा था कि कांग्रेस पार्टी को अपने छोटे नेताओं से अहम मामलों पर बता नहीं करने का आग्रह करना चाहिए. इस संबंध में कांग्रेस के एआईसीसी सचिव और यूपी के प्रभारी प्रदीव नरवाल (AICC secretary in charge of UP Pradeep Narwal) ने बताया कि सपा प्रमुख के द्वारा राज्य इकाई प्रमुख के खिलाफ की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उन्हें अपने शब्दों की चयन सावधानी से करना चाहिए. नरवाल ने कहा कि सपा केवल यूपी तक सीमित है और उनका राष्ट्रीय प्रमुख उनकी राज्य इकाई के प्रमुख की तरह है. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और हमारी राय हमारी राज्य इकाई के प्रमुख एक बड़े नेता है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि बेंगलुरु और मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठकों में भाग लेने वाले सपा प्रमुख को पता होना चाहिए था कि गठबंधन केवल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए है. उन्होंने कहा कि वह अब यह नहीं कह सकते कि उन्हें यह पता नहीं था, वह वहां मौजूद थे.