छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़ में ग्रामीण पंचायत की अनियमितताओं के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 24, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

दूरस्थ आदिवासी अंचल जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहामा के ग्रामीण अपने सरपंच व सचिव के क्रियाकलापों से असंतुष्ट हो कर आज जिला कलेक्टरेट पहुंचे और एडिशनल कलेक्टर आर ए कुरुवंशी से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सरपंच व सचिव द्वारा गांव के मूलभूत योजनाओं के 14 वें व 15 वें वित्त की राशि का गबन कर लिया गया है. सचिव क्वार्टर रहने के बाद भी सचिव महोदया मुख्यालय में नहीं रहती. वह जशपुर जिले के अपने गांव से आना जाना करती है. ग्रामीणों को अपना व्यक्तिगत कार्य संपादन के लिए जशपुर जिला स्थित उसके घर जाते है. सत्ता पक्ष के कतिपय नेताओं के संरक्षण के कारण सरपंच व सचिव की मनमानी बढ़ गयी है. विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details