Bhilai Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या आरोपी की तलाश
Youth killed in Bhilai: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र कैम्प -1 साई नगर में आपसी रंजिश के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना शनिवार देर रात की है. हत्या के बाद आरोपियों ने युवक के शव को सुपेला स्थित शास्त्री अस्पताल के पास छोड़ दिया और भाग गए.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पांच युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि साई नगर हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 19 कैम्प - 1 निवासी रंजीत सिंह अपने दो दोस्तों के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान पांच युवकों ने उसका रास्ता रोका. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस दौरान रंजीत के दोस्त वहां से भाग गए. रंजीत को अकेला पाकर पांचों युवकों ने पहले उसे बेसबॉल के डंडे से पीटा और फिर चाकू से कई वार कर दिया. इसके बाद आरोपी रंजीत सिंह को शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला के पास छोड़कर भाग गए. सुपेला अस्पताल में जब युवक की जांच की गई तो उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद बिहारी मोहल्ला कैंम्प - 1 निवासी सोना, चिंकु व टिंकु और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है. (Murder in Bhilai Cantonment police station area )