जांजगीर चांपा: महानदी में बहा युवक, तलाश जारी - हसौद पुलिस
जांजगीर चांपा के महानदी में एक युवक नदी की तेज धार में बह गया. ग्रामीणों के मुताबिक युवक महनदी के किनारे पर नदी का जल स्तर और मछली पकड़ते मछुआरों को देखने गया था. इसी क्रम में वह नदी की तेज धार में बह गया. युवक के नदी में बहने की सूचना हसौद पुलिस को दे दी गई. गोताखोरों की टीम नदी में युवक की तलाश कर रही है.युवक का नाम मनोज कुमार कुर्रे बताया जा रहा है. वह मानसिक रूप से कमजोर है. आपको बता दें कि गंगरेल डैम को खोलने के बाद महानदी का जल स्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.