जांजगीर चांपा में 800 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार - जांजगीर चांपा में कच्ची महुआ शराब तस्करी
जांजगीर चांपा में 800 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Youth arrested with Mahua liquor) है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. दरअसल, आबकारी विभाग की टीम ने नवागढ़ थाना क्षेत्र के अमोदा गांव से 800 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही यह शराब कहां और कैसे खपाई जाती थी, इस बात की पड़ताल भी आबकारी विभाग कर रहा है.इस विषय में उपनिरीक्षक गौरव दुबे ने बताया कि आज सुबह मुखबिर से मिली सूचना मिली, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई.