VIDEO: रमकोला में हाथियों ने लिया लजीज व्यंजन का स्वाद - सूरजपुर न्यूज
सूरजपुर: दुनियाभर में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हाथियों के संरक्षण की दिशा में आम लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. इसी बीच सूरजपुर जिले के रमकोला से लगे हाथी रेस्क्यू सेंटर में रविवार को विश्व हाथी दिवस मनाया गया. इसके अलावा हाथियों को पसंदीदा भोजन कराने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के गांवों में रहने वाले लोग भी विश्व हाथी दिवस के मौके पर रमकोला हाथी रेस्क्यू सेंटर पहुंचे थे. साथ ही मौके पर वन अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आमजनों ने भी हाथियों की पूजा-अर्चना की.