जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया का क्या है हाल ? - अस्पतालों में प्रमाण पत्र
बेमेतरा: जिले में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की आसानी से मिल रहे हैं. अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से यह और भी सहज हो गया है. खास बात यह है कि प्रमाण पत्र जारी करने के लिए समय सीमा का भी ध्यान रखा जा रहा है. साल 2019 में जिले भर में कुल 14 हजार 523 जन्म प्रमाण पत्र, 4 हजार 613 मृत्यु प्रमाण जारी किए गए. साल 2020 में कुल 13 हजार 890 जन्म प्रमाण पत्र, 3 हजार 840 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए. जिले में 2019 के मुकाबले 2020 में जन्म दर में बढ़ोतरी हुई है. मृत्यु दर में कमी आई है.