अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाओं ने महासमुंद कलेक्टर एसपी से की शिकायत - महासमुंद कलेक्टर एसपी
Women upset over illegal liquor sales महासमुंद जिला की ग्राम पंचायत डुमरपाली की महिलाएं गांव में अवैध शराब बिक्री से परेशान हैं. महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर एसपी से शिकायत की है. दरअसल गांव की महिलाएं रोज शाम को गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर और हाथ में डंडा लेकर लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरुक कर रहीं हैं. महिलाएं अवैध शराब बेचने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी करती हैं. लेकिन अब अवैध शराब बेचने वाले इन महिलाओं पर हावी होने लगे हैं. लिहाजा महिलाओं ने कलेक्टर एसपी से कार्रवाई की मांग की है.