कोरिया के इस गांव में इंसान और जानवर एक ही तालाब का पीते हैं पानी - कोरिया की खबर
कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करहियाखाण्ड के आश्रित ग्राम नांदभान के लोग आज भी तालाब के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इस इलाके में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है जिससे लोग तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर है. यहां के ग्रामीणों ने कई बार ग्राम सभा और जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या के बारे में बताया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. नांदभान मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन का विस्तार हो चुका है. लेकिन इस पाइप के जरिए साफ पानी कब यहां पहुंचेगा ये किसी को पता नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है तालाब और नाले का गंदा पानी पीने से आए दिन उनके बच्चे बीमार रहते हैं.(water problem in gram panchayat Karhiakhand Baikunthpur )
TAGGED:
कोरिया की खबर