भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो पर सवार हुई देवी माता - नवरात्रि में विधायक पर देवी चढ़ने का वायरल वीडियो
viral Video of MLA Gulab Kamro शारदीय नवरात्र के दौरान अक्सर भक्तों पर माता सवार होने की बात देखी और सुनी होगी. ऐसा ही कुछ मनेंद्रगढ़ भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के साथ हुआ. गुलाब कमरो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे माता भक्ति के जगराता कार्यक्रम में जोर जोर से झूमते हुए नजर आ रहे हैं. माता सवार होने के बाद विधायक के झूमने का ये वीडियो जगराता कार्यक्रम का है. इसी दौरान विधायक भी झूमने लगे. विधायक पर देवी सवार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. विधायक कई बार देवी गीतों पर देवी शक्तियों के अधीन देखे जाते हैं. Gulab Kamro dancing in Navratri Jagrata