बिलासपुर में सड़क पर क्यों उतरे ग्रामीण ? - बिलासपुर में सड़क बनाने की मांग
बिलासपुर में सड़क की मांग को लेकर शुक्रवार को खोरसी मुड़पार के ग्रामीणों ने मस्तूरी मुख्यमार्ग में चक्काजाम (Villagers protested in Bilaspur) किया. मांग को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आये. बैनर, पोस्टर हाथ में लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी और सांसद अरुण साव भी ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे. दरअसल, मस्तूरी के समीपस्थ ग्राम मुड़पार खोरसी में राष्ट्रीय राजमार्ग NH 49 में पेंड्री से शासकीय प्राथमिक शाला खोरसी जाने वाली सड़क बीते कई वर्षों से खस्ताहाल है. ग्रामीण सड़क मरम्मत की बाट जोह रहे हैं. खराब सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण कई बार सरकार और जिले के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं. हालांकि प्रशासन ने अब तक इसका हल नहीं निकाला, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर प्रशासन का विरोध किया है.