सुकमा में तेंदूपत्ता भुगतान की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम - सुकमा में तेंदूपत्ता भुगतान की मांग
सुकमा जिले में तेंदूपत्ता का भुगतान नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम (National Highway Chakkajam in Sukma) कर दिया है. पुलिस द्वारा भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप व कार्यकर्ताओं को रेगड़गट्टा जाने से मना करने से नाराज समर्थकों ने नेशनल हाईवे में जाम लगा दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण NH-30 में आधे घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता का भुगतान नहीं करने का आरोप भी लगाया है. कोंटा ब्लॉक के 6 गांव के ग्रामीणों को तेंदूपत्ता का भुगतान नहीं मिला है. 5 महीने से सैंकड़ों ग्रामीण पैसे के लिए भटक रहे हैं. धरना में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, भाजपा नेता लता उसेंडी, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मौजूद हैं. (Villagers and BJP workers ruckus in National Highway sukma )