रायपुर में दशहरा पर रामायण धारावाहिक के राम सीता रहेंगे मौजूद - अरुण गोविल
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में (Biggest Dussehra festival of Chhattisgarh) होता है. इस बार दशहरा उत्सव और बेहद खास होने जा रहा है. इस उत्सव में रामायण धारावाहिक के राम अरुण गोविल और माता सीता दीपिका चिखलिया शामिल हो रहीं हैं. इस बार 111 फीट का रावण दहन होगा. 70-70 फीट मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया है. भव्य आतिशबाजी भी होगी. मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा ने अंतिम तैयारी का जायजा लिया. इस बार 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद रहेगी. Vijayadashami in Raipur