महासमुंद में रिश्वत लेते कर्मचारी का वीडियो वायरल, प्रशासनिक अमले में हड़कंप
महासमुंद जिले में रिश्वत लेते एक विडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक अमले मे हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो में जो पैसा ले रहा है, वो बागबाहरा एसडीएम कार्यालय का रीडर रोशन लाल सोनी है. अमलीडीह के किसान जगदीश प्रसाद निषाद से 95 डिसमिल खेती की जमीन का डायवर्सन करने के लिये 80 हजार रूपये की मांग की थी. वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिश्वत खोर रीडर को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही रीडर पर एफआईआर कर जांच करने के निर्देश भी दे दिये है. गरीब किसान ने खेत को तीन साल के लिये रेघा लीज पर रख कर 30 हजार रूपये लाकर रीडर को दिया था. रीडर वीडियो में और पैसो की मांग करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. जिसमें स्पष्ट रूप से रीडर के टेबल पर किसान पैसे छोड़ते हुए नजर आ रहा है और रीडर पैसे उठाकर अलमारी में अंदर रख रहा है. वहीं प्रशासन की किरकिरी होते देख अब जिला कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.