कोरबा के श्यांग में हाथी को खदेड़ने का वीडियो वायरल - कोरबा में हाथियों का आतंक
कोरबा जिले के वनों में हाथियों का विचरण बढ़ता ही जा रहा है. कई बार हाथी और ग्रामीण आमने-सामने पड़ जाते है. जिससे कई बार बड़ी घटना घट जाती है. सरहदी इलाके में बसे ग्राम श्यांग सहित अन्य गांव के ग्रामीण हाथियों के उत्पात से दहशत में है. श्यंग के जंगलों में इन दिनों 16 दल के हाथियों का बसेरा बना हुआ है. कई मर्तबा हाथी जंगलों से बाहर निकलकर गांव में प्रवेश कर जाते हैं. हाथियों द्वारा ग्रामीणों की खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीण और वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जाता है.
Last Updated : May 30, 2022, 2:45 PM IST