न्यायधानी के सभी थाने आखिर क्यों बने कबाड़ खाने ? - तारबाहर थाने में गाड़ियां कबाड़
बिलासपुर पुलिस चाहे लाख तर्क दे और हजार मजबूरियां क्यों न गिनाएं. लेकिन ये तस्वीरें लापरवाही की ओर इशारा कर रही हैं. सिस्टम में खामी की वजह से थाना कबाड़खाने में तब्दील हो रहे हैं. चाहे सिविल लाइन थाना हो, तारबाहर, सरकंडा और कोनी समेत सभी थानों में पुरानी गाड़ियां धूल फांक रही है. सभी थानों का हाल देखकर लगता है कि यह थाना कम कबाड़ खाना ज्यादा है.