आरपीएफ बैंड की देशभक्ति धुन से झूम उठा बिलासपुर शहर - आरपीएफ बिलासपुर डिवीजन बैंड
बिलासपुर: देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर उत्साह है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का आरपीएफ बिलासपुर डिवीजन बैंड भी पीछे नहीं है. आरपीएफ बैंड ने देशभक्ति धुन से शहर वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बुधवार रात अरपा नदी किनारे देशभक्ति गीतों और धुन पर आरपीएफ टीम ने देशभक्ति का समा बांध दिया. हल्की बारिश भी कार्यक्रम में व्यवधान नहीं डाल पाई. दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे. आरपीएफ बैंड की ऐ मेरे वतन के लोगों की धुन पर लोगों की आंखें नम हो गई. देशभक्ति के जज्बात आंखों से छलक पड़े.
Last Updated : Aug 11, 2022, 2:28 PM IST