भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए यहां होती है अनोखी पूजा ! - भगवान शिव की अनोखी पूजा
जिले के वनांचल क्षेत्र पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम छिंदिया के लोगों के लिए सावन माह बेहद खास होता है. गांव के लोग अच्छी बारिश की कामना से भगवान शिव की पूजा अनूठे तरीके से करते हैं. शिव जी की पूजा की यह अनूठी प्रथा (Unique worship to lord Shiva in Korba district of Chhattisgarh) कई सालों से चली आ रही है. इस प्रथा को आज भी ग्राम छिंदिया के लोगों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है. माना जाता है कि इस प्रकार पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर गांव में अच्छी बारिश करते हैं. इस साल भी पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड में बारिश कम होने से सूखे के आसार नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर छिंदिया गांव तथा आसपास के गावों के हर घर से एक पुरुष और महिलाएं सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर शिवालय के लिए निकल रहे हैं. लोग अपने घरों से पैदल निकलकर भक्ति गीत गाजे बाजाते शिवालय पहुंचे रहे हैं. इस दौरान महिलाओं के सिर के बाल खुले है. लोग अपने घरों से लोटे में लाए गए जल को शिवलिंग पर अर्पित करते हैं और सभी लोग भगवान भोलेनाथ से अच्छी बारिश होने की प्रार्थना करते हैं.