छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

भिलाई के सुपेला में शराबबंदी को लेकर भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2022, 8:07 PM IST

दुर्ग: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य में शराबबंदी करने की मांग को लेकर भिलाई के सुपेला घड़ी चौक में प्रदर्शन (Unique protest of BJYM) किया. उन्होंने शराब की बोतलों में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की तस्वीर लगाई है. फिर उस शराब का बोतल को सड़क में गिराकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश भी की. इसे लेकर पुलिस और भाजयुमो नेताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. भाजयुमो नेता रोहन सिह ने कहा कि "हमने शराबी की बोतलों में कैबिनेट मंत्रियों की तस्वीर लगाकर यह संदेश देना चाहा है कि कैबिनेट मंत्री और सरकार में बेठे लोग शराब बेच रहे हैं और शराब के पैसों को डकार कर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. जनता के सुख दुख से इन्हें कोई लेना देना नहीं है." भाजयुमो नेताओं ने कहा कि "जब तक राज्य में शराबबंदी (prohibition of liquor) नहीं होती, वह इसी तरह विरोध जारी रखेंगे. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी के पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी भी की. इस दौरान सुपेला पुलिस और वैशाली नगर पुलिस भारी संख्या में मौजूद रही. भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details