छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कोरबा में सड़क के लिए विरोध प्रदर्शन के बाद हरकत में प्रशासन - न्यू कोरबा और कृष्णा अस्पताल तक पहुंचने के मार्ग

By

Published : Jul 19, 2022, 5:38 PM IST

कोरबा में सड़क के लिए विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम हरकत में आया है. यहां के कोसाबाड़ी में न्यू कोरबा और कृष्णा अस्पताल की सड़क जर्जर हो चुकी है. जिसे दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. यहां पर बीते दिनों सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था. स्थानीय निवासियों ने यहां सड़क पर बने गड्ढों और कीचड़ में महापौर और विधायक के नाम खेत वाली तख्ती लगाई थी. जिसके बाद अब सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. न्यू कोरबा और कृष्णा अस्पताल तक पहुंचने के मार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरु कर दिया गया है. कोसाबाड़ी चौक से लगे इस सड़क की हालत काफी खराब हो गई थी. कच्ची सड़क होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी,जिसमें पानी भर जाने के कारण लोगों को अस्पताल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. पिछले कई सालों से समस्या झेल रहे लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर विधायक और महापौर की खिंचाई की थी. जिसके बाद सड़क की बदहाली दूर करने की दिशा में कार्य करते हुए पत्थरों के माध्यम से गड्ढों को भरा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details