रायगढ़ निगम में दो दिवसीय जनसमाधान शिविर, गरीब जनता फिर भी रही लाभ से अछूती - रायगढ़ के वार्डोंं को बांटकर शिविर आयोजन
रायगढ़ : रायगढ़ नगर पालिका निगम ने लोगों की समस्या को लेकर और 48 वार्ड को 10 जोन में बांटकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन (Two day mass solution camp in Raigarh Corporation )किया. इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया है. लेकिन शिविर में गरीब परिवारों को मदद नहीं मिल सकी. शिविर में वार्डों के मूलभूत समस्याओं जैसे बिजली पानी, सड़क, साफ सफाई और व्यक्तिगत समस्या जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,राशनकार्ड परिवार सहायता,भवन,कर जमा ,जन्म मृत्यु और विवाह पंजीयन,नल कनेक्शन की समस्या से जुड़े आवेदन मंगाए गए थे. बीजेपी पार्षदों ने जहां इस शिविर को ढकोसला कहा वहीं मेयर ने महत्वपूर्ण बताया.