जानिए क्यों दो शराब तस्कर नहीं भाग पाए बचकर ? - Two arrested for smuggling illegal liquor in Bhilai
दुर्ग : भिलाई जामुल थाना क्षेत्र (Bhilai Jamul police station area) एक्टिवा वाहन से शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को जामुल पुलिस (Illegal liquor smuggling in Bhilai) ने दबोचा.आरोपियों के पास से 5 पेटी गोवा शराब जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की (Two smugglers arrested in Bhilai) है. जामुल टीआई याकूब मेनन ने बताया कि ''मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढौर की कच्चे सड़क से एक्टिवा सीजी 07 सीडी 3447 से शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने युवकों के पास से पुलिस 5 पेटी अवैध गोवा शराब बरामद की. जब्त शराब की कीमत 66 हजार 750 रुपए आंकी गई है.