जगदलपुर कोतवाली में टीएस सिंहदेव ने दर्ज की शिकायत, राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी का है मामला - जगदलपुर कोतवाली में टीएस सिंहदेव ने दर्ज की शिकायत
जगदलपुर : स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव Health Minister TS Singhdeo) ने राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ शिकायत की है. कोतवाली थाने पहुंचकर टीएस सिंहदेव ने लिखित में शिकायत दी. सिंहदेव ने कहा कि ''राहुल गांधी के नेपाल दौरे को लेकर जिस तरह से कुछ लोग सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं. यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही चीन के दूतावास को लेकर भी कई तरह के भ्रामक बातें कहीं जा रही है. जिससे भारत की सेना का भी अपमान है. ये राष्ट्रीय नेता का भी अपमान है. जिन लोगों ने भ्रामक पोस्ट करके इस तरह की हरकत की है उनके खिलाफ शिकायत के बाद कोर्ट जाने की भी तैयारी है.''